• Top News

    11 November 2016

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी से मुलाकात

    देश विदेश समाचार (टोक्यो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक भारत-जापान द्विपक्षीय सम्मेलन से पहले शुक्रवार को यहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "एक महत्पवूर्ण बड़े राजनेता की मुलाकात। भारत के पुराने मित्र जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी की टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात।

    मोदी गुरुवार को जापान पहुंचे। वह शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

    इससे पहले मोदी ने जापान के सम्राट अकिहितो से मुलाकात की।

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "सम्राट अकिहितो से मुलाकात और भारत-जापान संबंधों पर चर्चा गौरव की बात है।"

    प्रधानमंत्री ने 'भारत-जापान बिजनेस लीडर्स' मंच की एक बैठक में भी हिस्सा लिया और भारतीय उद्योग (सीआईआई) परिसंघ और कीडानरेन यानी जापानी व्यापार संघ के एक व्यापारिक भोज को संबोधित भी किया। यह दो वर्षो में मोदी की दूसरी जापान यात्रा है।

    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी से मुलाकात Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top