• Top News

    20 January 2017

    कश्मीरी पंडितों की होगी “घर वापसी” : विधानसभा में मोदी ने कराया प्रस्ताव पास

    राष्ट्रीय समाचार : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज कश्मीरी पंडितों की कश्मीर घाटी में वापसी के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. रिपोर्ट्स है कि बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया
    बता दें कि कश्मीर पंडितों की घाटी में वापसी के लिए कई सालों से मांग उठाई जाती रही है, प्रस्ताव पास करने के साथ ही यह भी कहा गया कि कश्मीरी पंडितों के लिए घाटी में अनुकूल माहौल बनाया जाएगा ताकि वह आराम से रह सकें।

    सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि सदन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिखों और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए.

    अबदुल्ला ने कहा कि 27 साल पहले कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं थी जिसकी वजह से कश्मीरी पंडितों और सिख समुदाय, कुछ मुस्लिमों को घाटी छोड़कर जाना पड़ा था, अब 27 साल पूरे हो गए हैं, इसलिए सदन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा और एकजुट होना चाहिए.
    जम्मू-कश्मीर में शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा है कि आज पंडितों को कश्मीर की इतनी जरूरत नहीं है, जितनी कश्मीर को पंडितों की है. बता दें कि आज से ठीक 27 साल पहले यानी 19 जनवरी 1990 को करीब 4 लाख कश्मीरी पंडित जेहादी कट्टरपंथियों के जुल्म से तंग आकर घाटी छोड़ने पर मजबूर हो गए थे.

    आज है 27वीं बरसी :
    27 साल के एक लंबे सफ़र के बाद अब घाटी के कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर आज एक अहम कदम उठाया गया.
    जिसके तहत आज जम्मू-कश्मीर संसद में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.
    बता दें कि पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा संसद से कश्मीरी पंड़ितों की वापसी की मांग की गयी थी.
    साथ ही इस मुद्दे पर प्रस्ताव पास करने की भी मांग की गयी.
    आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन की आज 27वीं बरसी है.
    इस बरसी के मौके पर अभिनेता अनुपम खेर ने एक कविता समर्पित की है.
    उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि ’27 साल हो गए, हम कश्मीरी पंडित अपने ही देश में अब भी शरणार्थी हैं.
    साथ ही लिखा कि यह कविता उनके उस खामोश विरोध की प्रतीक है.
    आपको बता दें कि इस कविता को मशहूर कश्मीरी कवि डॉ शशि शेखर तोशखानी ने लिखा है.
    इसके आलावा अनुपम खेर ने एक वीडियो भी जारी किया है.
    इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि फैलेगा-फैलेगा हमारा मौन समुद्र में नमक की तरह,
    नसों के दौड़ते रक्त में घुलता हुआ पहुंचेगा दिलों की धड़कनों के बहुत समीप,
    बोरी से रिसते आटे सा देगा हमारा पता.
    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह आवाजें अब और खामोश नहीं रहेंगी.
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)

    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: कश्मीरी पंडितों की होगी “घर वापसी” : विधानसभा में मोदी ने कराया प्रस्ताव पास Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top