आगाज़ इंडिया वीडियो डेस्क. देश का हाल किसी से छुपा नहीं हैं, सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं | आज देश का यह आलम हैं कोई बड़ा नेता यदि सच्ची देशभक्ति का जज्बा मन में रखकर देशहित में कोई फैसले ले तो कई लोगो की भीड़ उसको गलत कहने में लग जाती हैं | और तो और देश के गौरवमयी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी भी इससे अछूते नहीं हैं वही सब पीएम मोदी जी के साथ भी हुआ हैं | जब भी पीएम मोदी ने देश की भलाई के लिए कोई निर्णय लिया हैं अथवा कोई भी काम किया हैं बहुत सी पार्टियो ने कभी अकेले तो कभी गुट बनाकर उनका विरोध किया हैं और तो और ऐसे देशभक्त प्रधानमंत्री पर पक्षपात के आरोप भी मढ दिए हैं |
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो ने तहलका मचा दिया हैं जो 10 वर्ष पूर्व का बताया जा रहा हैं | जो कोई भी इस वीडियो को देखता हैं वो पीएम मोदी की सराहना किये बिना नहीं रहता और हमारा विश्वास हैं यदि पीएम मोदी का यह वीडियो उनके विरोधी भी देख ले तो उनकी आँखे भी नम हो जायेगी और वह पीएम मोदी की सच्ची देशभक्ति के कायल हो जायेगे | इसको देखकर लगभग हर भारतीय का सीना 56 इंच चौड़ा अवश्य हो जायेगा, वो पीएम मोदी पर फक्र करेगे ।
इस वीडियो में पीएम मोदी को सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानो को सम्बोधित करते हुए कुछ ऐसा कह रहे हैं जिसको सुनकर पत्थर के कलेजे वाले इंसान का ह्रदय भी द्रवित हो जाये |इस वीडियो को ओ भी देखता हैं जिसमे देश के वीर जवानों के बारे में पीएम मोदी बोल रहे हैं उसको सुनकर ना केवल सबकी आँखों में पानी आ जाता हैं बल्कि ह्रदय में एक देशभक्ति का संचार होता हैं | अभी जानतेहैं पीएम मोदी जी बाल्यकाल से ही देशसेवा में लग गए थे, उनका मन हमेशा देश और देश की भलाई में लगता था आज भी वही जज्बा उनके मन में कूट कूटकर भरा हैं !
जहां एक तरफ पीएम मोदी ने विदेशो में भारत का वर्चस्व बढ़ाया हैं वही कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी नोटबंदी के कठोर और साहसिक फैसले लेकर देश के विरोधियो को कडा जवाब दिया हैं | पीएम मोदी ने इस भाषण में ना केवल देश के जवानो के बारे में एक देशभक्ति से परिपूर्ण जोशीला भाषण दिया बल्कि उसके पश्चात उन्होंने घर में रहने वाली गृहणियो के बारे में ऐसा कुछ कहाँ जो यह दर्शाता हैं पीएम मोदी के अंदर कितनी अधिक देशभक्ति की भावना भरी हैं।
देखिये पीएम मोदी का यह वीडियो जिसमे उनको सुनकर आप भी पीएम मोदी के जबर्दस्त प्रशंसक बन जाएगे:
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो ने तहलका मचा दिया हैं जो 10 वर्ष पूर्व का बताया जा रहा हैं | जो कोई भी इस वीडियो को देखता हैं वो पीएम मोदी की सराहना किये बिना नहीं रहता और हमारा विश्वास हैं यदि पीएम मोदी का यह वीडियो उनके विरोधी भी देख ले तो उनकी आँखे भी नम हो जायेगी और वह पीएम मोदी की सच्ची देशभक्ति के कायल हो जायेगे | इसको देखकर लगभग हर भारतीय का सीना 56 इंच चौड़ा अवश्य हो जायेगा, वो पीएम मोदी पर फक्र करेगे ।
इस वीडियो में पीएम मोदी को सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानो को सम्बोधित करते हुए कुछ ऐसा कह रहे हैं जिसको सुनकर पत्थर के कलेजे वाले इंसान का ह्रदय भी द्रवित हो जाये |इस वीडियो को ओ भी देखता हैं जिसमे देश के वीर जवानों के बारे में पीएम मोदी बोल रहे हैं उसको सुनकर ना केवल सबकी आँखों में पानी आ जाता हैं बल्कि ह्रदय में एक देशभक्ति का संचार होता हैं | अभी जानतेहैं पीएम मोदी जी बाल्यकाल से ही देशसेवा में लग गए थे, उनका मन हमेशा देश और देश की भलाई में लगता था आज भी वही जज्बा उनके मन में कूट कूटकर भरा हैं !
जहां एक तरफ पीएम मोदी ने विदेशो में भारत का वर्चस्व बढ़ाया हैं वही कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी नोटबंदी के कठोर और साहसिक फैसले लेकर देश के विरोधियो को कडा जवाब दिया हैं | पीएम मोदी ने इस भाषण में ना केवल देश के जवानो के बारे में एक देशभक्ति से परिपूर्ण जोशीला भाषण दिया बल्कि उसके पश्चात उन्होंने घर में रहने वाली गृहणियो के बारे में ऐसा कुछ कहाँ जो यह दर्शाता हैं पीएम मोदी के अंदर कितनी अधिक देशभक्ति की भावना भरी हैं।
देखिये पीएम मोदी का यह वीडियो जिसमे उनको सुनकर आप भी पीएम मोदी के जबर्दस्त प्रशंसक बन जाएगे:
(Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
0 comments:
Post a Comment