• Top News

    22 January 2017

    10 वीं पास छात्रों के लिए निकली 8000 पदों पर सीधी भर्ती

    कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित केंद्र सरकार के विभागों और कार्यालयों के लिए भरा जाएगा।

    वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
    अनारक्षित (4402) ओबीसी (2565) एससी (739) एसटी (594)

    योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में पास हो या समकक्ष योग्यता हो। यह योग्यता 1 अगस्त 2017 तक प्राप्त हो जानी चाहिए।

    आयु सीमा : 1 अगस्त 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

    वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये होगा।

    आवेदन शुल्क : 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन या चालान से करना होगा। महिलाओं, दिव्यांगों, एससी और एसटी के लिए शुल्क देय नहीं है।

    अंतिम ऑनलाइन आवेदन : 30 जनवरी 2017 (शाम 5 बजे तक)
    यंहा आवेदन करे: ऑनलाइन आवेदन करें
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 10 वीं पास छात्रों के लिए निकली 8000 पदों पर सीधी भर्ती Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top