• Top News

    22 January 2017

    यूपी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और काँग्रेस में हुआ गठबंधन, जारी किया घोषणा पत्र

    लखनऊ/नई दिल्‍ली समाचार: समाजवादी पार्टी और काँग्रेस पार्टी ने गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  2017 लड़ने का फैसला किया है, जिसमे 298 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 105 सीटों पर कॉंग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार उतारेंगी वहीं समाजवादी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव के अलावा पार्टी के अन्‍य नेताओं ने मेनिफेस्‍टो रिलीज किया. यहां यह बात अहम है कि चुनावी घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव उपस्थित नहीं थे।
    इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में अपने वादों से बढ़-चढ़कर काम किया. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों बीएसपी, बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार पत्थरों वाली सरकार थी... जो पूछने पर कुछ बोलते ही नहीं. वहीं बीजेपी पर वार करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कभी योग करवा देती है तो कभी झाड़ू पकड़ा देती है, लेकिन विकास के वादे तो केंद्र की बीजेपी सरकार भूल गई है. इसके बाद अखिलेश ने अपने सरकार के काम का ज़िक्र किया... और आने वाले दिनों में जो काम वो करेंगे उसका भी.

    समाजवादी पार्टी ने किया काँग्रेस से गठबंधन:-
    अखिलेश यादव ने मंच से सपा के कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. लेकिन जब वह कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे तो NDTV के सवाल पर उन्होंने चिल्लाते हुए जवाब दिया 'गठबंधन होगा.' हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि कांग्रेस के लिए अहमियत रखने वाली रायबरेली और अमेठी जैसी सीटों पर उनके और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होगा.
    अखिलेश यादव की घोषणा पत्र में कहीं गई मुख्‍य बातें:-

    • पिछले पांच सालों में लाखों लोगों को नौकरी दी.
    • सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा का स्‍तर सुधारा जाएगा.
    • प्राइमरी शिक्षा के लिए कई काम हुए.
    • बताओे ये पत्‍थर वाली सरकार कितने काम गिनाएगी?
    • कार्यकर्ताओं के लिए हमारा काम बताना आसान.
    • नोएडा, लखनऊ में लगे पत्‍थर बताते हैं कि अगर सरकार बनी तो बड़े-बड़े हाथी लगा दिए जाएंगे.
    • हमारी योजना लोगों को लाभ पहुंचाने वाली हैं.
    • पत्‍थर वाली सरकार टीवी पर बहुत आ रही है.
    • समाजवादी लोगों से किसी का मुकाबला नहीं, क्‍योंकि वे सबसे आगे हैं.
    • सपा की सरकार बनने जा रही है.
    • हमने अच्‍छे, बुरे जितने भी तरह के दिन होते हैं, देख लिए.
    • केंद्र के अच्‍छे दिन का अब भी इंतजार.
    • यूपी की जनता सपा में भरोसा करती है.
    • हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि संतुलित विकास के रास्‍ते पर आगे बढ़ेंगे.
    • दोबारा भरोसा मिला तो यूपी का तेजी से विकास करेंगे.
    • हम समाजवादियों को दोबारा बहुमत दीजिए.
    • 2012 के घोषणा पत्र को गंभीरता से लागू किया.
    • लैपटॉप, कन्‍या विद्या धन, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे, 1090 वुमेन पावर लाईन, लोहिया आवास सरीखी योजनाअों को और अध्‍ािक मजबूरी से चलाएंगे.
    • सपा किसान कोष से किसानों की कई समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा. किसानों को सुविधा देने पर जोर.
    • यूपी के हर गांव में लैपटॉप पहुंच गया है.
    • आने वाले वक्‍त में सरकार और लोगों को सीधा जोड़ेंगे.
    • गरीबों के लिए समाजवादी निधि.
    • 1 करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन किया, अगर यही वोट दे दें, तो सपा 300 से ज्‍यादा सीट लाकर विजयी होगी.
    • आने वाले वक्‍त में सपा एक करोड़ लोगों को मासिक पेंशन देगी.
    • गरीबों को निशुल्‍क गेंहू दिया जाएगा.
    • गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिए जांएगे.
    • वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ओल्‍ड ऐज होम बनाए जाएंगे.
    • समाजवादी स्‍मार्ट फोन देने की योजना.
    • अल्‍पसंख्‍कों के लिए कई योजनाएं लाएंगे.
    • आगरा, कानपुर, मेरठ में भी मेट्रो.
    • बचे हुए गांवों में जल्‍द बिजली देंगे.
    • गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम शुरू करेंगे.
    • किसान के बीमार जानवरों के लिए भी एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था करेंगे. गरीब किसान का जानवर बीमार हुआ तो एंबुलेंस में डॉक्टर बैठकर आएंगे.
    • कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्‍टल.
    •  लैपटॉप के साथ ही पढ़ाई में तेज छात्रों को स्मार्ट फोन भी देंगे.
    • अगली बार सरकार आएगी तो मेट्रो से ही बजट पेश करने का मौका मिलेगा.
    • महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा.
    • स्टार्टअप योजना लागू करेगी समाजवादी सरकार.
    • भूतपूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कल्‍याण निगम को अध्‍ािक प्रभावी बनाया जाएगा.
    • ट्रैफिक के स्थायी समाधान के लिए होगी व्यवस्था.
    • मजदूरों के लिए रियायती दर पर खाना.
    • आने वाले समय में कोई जिला नहीं बचेगा जो फोरलेन से नहीं जुड़ा होगा.
    • कुपोषित बच्चों को 1 किलोग्राम घी और 1 डिब्बा दूध पाउडर हर महीने दिया जाएगा.
    • एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.
    • चौकीदारों और पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ेगा.

    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: यूपी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और काँग्रेस में हुआ गठबंधन, जारी किया घोषणा पत्र Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top