• Top News

    1 January 2017

    साल 2017: AAP की रैली में केजरीवाल पर जूता फेंका गया

    रोहतक: अाप पार्टी द्वारा नोटबंदी के खिलाफ हो रही तिजोरी तोड़ भंडा फोड़ रैली में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पहुंचे, इस दौरान उनकी ओर एक युवक ने जूता फेंक दिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने युवक को काबू कर उसकी पिटाई कर दी।

    आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 50 दिन से सभी को दुखी किया हुअा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी का सबसे बड़ा घोटाला, जो मैं बोलूंगा मीडिया नहीं दिखाएगा। मोदी कहते है मैं वोट मांगने नहीं आया, मेरा काम देश को बचाना है, लेकिन मोदी देश को बर्बाद कर देगा।

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि नोटबंदी जैसा नया साल कोई किसी को न दे। मोदी के तो सारे फार्मूले फेल हो गए। भ्रष्टाचार तो अभी भी चल रहा है। काला धन 2000 के नोट के रूप में बदल गया है और अांतकवाद पर भी कोई लगाम नहीं लगी है। सिसोदिया यही चुप नहीं हुए उन्होंने कहा कि मोदी मुर्ख नहीं लेकिन चालू जरूर हैं। अपना सारा काला धन भाजपा वालों नें बदलवा लिया है। मोदी ने कल अपने संबोधन पर कोई अच्छी घोषणा नहीं की बस देश की जनता को बस पकाया ही है। उन्होंने कहा कि अाप पार्टी की रैली पर सीबीअाई केस होता है, हम डरेंगे नहीं चाहे कितनी FIR करवा दो। डरना मोदी को चाहिए क्योंकि हर तरफ मादी के भ्रष्टाचार के ही चर्चे हैं।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)


    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: साल 2017: AAP की रैली में केजरीवाल पर जूता फेंका गया Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top