सोनभद्र (आगाज़ इंडिया समाचार): रॉबर्ट्सगंज के कामाख्या पेट्रोल पम्प के शैलेन्द्र दुबे के यहाँ हुई लाखों की चोरीे का स्वाट टीम प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने किया परदाफाश। इसमें लिप्त आरोपियों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार।आपको बतादें के 30 अक्टूबर रविवार की रात को राबर्ट्सगंज निवासी कामाख्या पेट्रोल पम्प के मालिक शैलेंद्र कुमार दुबे के घर भीषण चोरी हुई थी।जिसका मुकदमा उस समय रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में लिखा गया था।
- रॉबर्ट्सगंज में लाखों की हुई चोरी का हुआ खुलासा
- स्वाट टीम प्रभारी भारत भूषण ने लाखों के सामान के साथ तीन आरोपी को पकड़ा
- इस घटना की मेन किंगपिन महिला सरिता पासवान फरार
- पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 5000₹ नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
कहते हैं न के घर का भेदी लंका ढाये।इस घटना में भी वही हुआ।भारत भूषण जी ने बातचीत में बताया के इस पूरी घटना की मेन किंगपिन शैलेन्द्र दुबे के यहाँ काम करने वाली एक महिला है।जो के अभी फरार चल रही है।महिला का नाम सरिता पत्नी कृष्णा पासवान निवासी परासी थाना अनपरा है जो के पहले शैलेंद्र दुबे के घर पर नौकरानी का काम करती थी।जल्द ही उस महिला को भी पकड़कर शिकंजा में डाला जायेगा।आरोपियों के पास से चोरी करने में प्रयोग में लाए गए उपकरण व चोरी किए गए सोना चांदी केे जेवरात 28000₹ नकद व मोबाइल तथा कैमरा एवं चोरी के पैसो से खरीदी गयी बाइक समेत कई सामान बरामद किया गया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी भारत भूषण तिवारी,राबर्ट्सगंज कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव, सर्विलांस प्रभारी अंजनी मिश्रा, कांस्टेबल छेदी सिंह, कांस्टेबल बृजेश सूर्यवंशी, कांस्टेबल विवेक कुमार दुबे, कांस्टेबल विवेक राय, कांस्टेबल जीतेंद्र पांडेय शामिल थे।
(Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
0 comments:
Post a Comment