• Top News

    21 December 2016

    UP : सरेआम युवती के साथ हुई मारपीट, पुलिस बनी तमाशबीन- उ0प्र0 में गुंडाराज

    मैनपुरी: जो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का गढ़ है, वहां एक महिला के साथ छेड़खानी की गई. जब उसने विरोध किया तो उसे बीच बाजार डंडे से पीटा गया और उसका सिर फोड़ दिया गया.
    महिला के अनुसार उसने भरे बाजार में उसने किन्ही दो लोगों से पता पूछने लगे तो उन लोगो ने पहले तो कहा दुकान के अंदर चल फिर बताते हैं लड़की ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उस लड़की का दुपट्टा खीच दिया। दुपट्टा एक औरत की इज्जत होती है और किसी की औरत की इज्जत पर हाथ डालोगे तो गुस्सा तो आयेगा ही तो उस लड़की के पति ने भी इसका विरोध किया विरोध करने पर वो लोग 5-6 हो गए और पति पत्नी पर डंडो से बार करने लगे महिला की पीठ पर और सर पर गहरी चोट आई ।

    सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी की पास खड़ी पुलिस यह सब तमाशा देख रही थी साथ में जनता भी खड़ी थी पर उस महिला और उसके पति के बचाव के लिए किसी का दिल नही पसीजा और एक हाथ भी मदद के लिए आगे नही बड़ा।
    महिला के अनुसार उसने भरे बाजार में उसने किन्ही दो लोगों से पता पूछने लगे तो उन लोगो ने पहले तो कहा दुकान के अंदर चल फिर बताते हैं लड़की ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उस लड़की का दुपट्टा खीच दिया। दुपट्टा एक औरत की इज्जत होती है और किसी की औरत की इज्जत पर हाथ डालोगे तो गुस्सा तो आयेगा ही तो उस लड़की के पति ने भी इसका विरोध किया विरोध करने पर वो लोग 5-6 हो गए और पति पत्नी पर डंडो से बार करने लगे महिला की पीठ पर और सर पर गहरी चोट आई ।

    सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी की पास खड़ी पुलिस यह सब तमाशा देख रही थी साथ में जनता भी खड़ी थी पर उस महिला और उसके पति के बचाव के लिए किसी का दिल नही पसीजा और एक हाथ भी मदद के लिए आगे नही बड़ा।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)


    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: UP : सरेआम युवती के साथ हुई मारपीट, पुलिस बनी तमाशबीन- उ0प्र0 में गुंडाराज Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top