• Top News

    14 December 2016

    रातभर दोस्तों के साथ कार में लड़की ने पी शराब, सुबह हुआ चौंकाने वाला ये हाल

    महेश नगर में रहने वाले रिटायर्ड फॉरेस्ट एसडीओ की 35 वर्षीय बेटी की संदिग्ध मौत हो गई। लड़की रात में अपने दो कारोबारी दोस्तों के साथ खाना खाने का बोलकर घर से निकली थी।

    सुबह दोस्त उसका शव लेकर थाने पहुंचे। शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है। इस आधार पर देर रात पुलिस ने दोनों कारोबारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

    – द्वारकापुरी टीआई राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मृतका सुषमा पिता नरेंद्र अवस्थी है।

    – सुदामा नगर के मनोज वाधवानी व कैट के जयकिशन कुरील उसे मृत हालत में लेकर थाने पहुंचे थे।

    – पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह कन्फेक्शनरी का काम करता है, जबकि जयकिशन फेब्रिकेशन का।

    – उन्होंने बताया कि सुषमा ने फोन कर बुलाया था कि उसकी नौकरी लगने वाली है। इस पर वे महेश नगर पहुंचे थे।

    – सुषमा ले पार्टी का बोला तो वे उसे कार में बैठाकर गोपुर चौराहे पहुंचे, जहां से नमकीन और कैट चौराहे से शराब खरीदी।

    – फिर तीनों चलती कार में शराब पीने लगे। राजेंद्र नगर से खाने का सामान पैक करवाया और कैट स्थित तालाब पहुंचे।

    – वहां भी तीनों से खूब शराब पी। शराब पीने के बाद सुषमा की तबीयत बिगड़ने लगी। फिर वे कार से राऊ गोल चौराहे पहुंचे।

    – यहां उन्होंने ढाबे पर खाना खाया। यहां सुषमा के नहीं उठने और शराब ज्यादा होने पर वे सूर्यदेव नगर स्थित ग्राउंड पर पहुंचे और वहीं कार में सो गए।

    – सुबह जागे तो चोइथराम मंडी चले गए। वहां कुछ देर रुकने के बाद आगे बढ़े और एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर दी।

    – सुषमा को जगाना चाहा तो वह मृत मिली। इस पर वे घबराकर पहले विदुर नगर और फिर सूपेकर गार्डन पहुंचे।

    – इसके बाद दोस्तों को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने थाने जाने की सलाह दी।

    – इसके बाद वे कार लेकर सीधे थाने पहुंचे। कार में सुषमा मृत अवस्था में पड़ी थी।

    – शार्ट पीएम रिपोर्ट में सुषमा की मौत गला दबाने से होना पा गया है। इसके बाद दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    रातभर से लापता होने के बाद भी नहीं दी सूचना

    – इधर, परिजनों ने सुषमा के रातभर से लापता होने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी।

    – पुलिस को पता चला है कि सुषमा कई बार रात में घूमने जाया करती थी और देर रात को घर लौट जाती थी।

    – पहले वह बड़ी बहन शक्ति के साथ कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करती थी। युवती पिता से अलग बहन व मां के साथ दूसरे मकान में रहती है।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: रातभर दोस्तों के साथ कार में लड़की ने पी शराब, सुबह हुआ चौंकाने वाला ये हाल Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top