• Top News

    21 December 2016

    वाराणसी के एक बैंक अकाउंट में आया 81 लाख, खातेदार का उड़ा होश

    बनारस: देश में नोटबंदी के बाद जिस तरह से नोट की समस्या सामने आई हैं जिसमें गरीबो को सबसे ज्यादा  परेशानी हो रही हैं।अपने पैसो के लिए बैंक में  लाइन लगाने से लेकर पैसा निकलने तक गरीब  जनता परेशान हैं ऐसे में यह परेशानी तब और बढ़ जाती हैं जब किसी गरीब के खाते में इतनी  रकम पहुँच जाए कि जिसकी कल्पना वो ताउम्र कर ही नही सकता।
    ऐसा ही एक वाक्या वाराणसी में देखने को मिला जहां  मंडुआडीह थानाक्षेत्र  जलालीपट्टी के रहने वाले नाइ दयाराम शर्मा जो रोज 200 से 250 रूपये कमाते है ,अचानक से पत्नी के एकाउंट में 81 लाख रूपये आ जाने से काफी  परेशान है । अंजू कल जब बैंक से पैसा निकालने गयी तो बैंककर्मी ने बताया कि 81 लाख रूपये तुम्हारे एकाउंट में है । सुनकर अंजू को चक्कर आ गया और पति दयाराम को तुरंत फोन कर बताया ।
    अंजू ने बताया मेरा बचत खाता सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया चितईपुर शाखा में है । मंगलवार को बैंक आफ बड़ौदा जलालीपट्टी के जन सेवा केंद्र से माइक्रो एटीएम से 2500 निकाली तो स्टेटमेंट देखकर होश उड़ गया ।पेशे से नाइ दयाराम ने बताया पूरी रात बेचैनी में कटी ,लखपति होते ही नीद गायब हो गया।

    दयाराम ने बताया हम जब कल सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया पहुंचे तो स्टाफ कम होने की वजह से हमें कोई जानकारी नहीं मिला  . हमने जलालीपट्टी के प्रधान वीरेंदर से सारी बाते बताई  . गांव में इसकी चर्चा होते ही लोग कहने लगे मोदी जी ने तोफा भेजा है।  कुछ लोगो ने डरा दिया कि किसी ने अपना काला धन तुम्हारे में ट्रांसफर कर दिया  . प्रधान वीरेंदर ने बताया इंट्रेस्टिंग मामला है 200 कमाने वाले के एकाउंट में 81 लाख चर्चा है।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)

    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: वाराणसी के एक बैंक अकाउंट में आया 81 लाख, खातेदार का उड़ा होश Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top