बनारस: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में नोट बंदी का साइड इफेक्ट अब दिखने लगा है। देश भर में नोट बंदी से हो रही परेशानी से नाराज उपभोक्ता संरक्षण उत्थान समिति के लोगो ने लहुराबीर चौराहे पर धरना दिया। लोगो ने नोट बंदी के बाद देश भर में हो रही आम जनता को परेशानी से नाराज भारत के वित् मंत्री अरुण जेटली और आरबीआई गवर्नर अर्जित पटेल के विरुद्ध राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवश पर चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराया।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया की नोट बंदी के बाद सरकार और आरबीआई के रोज रोज नियम बदलने के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। 46 दिनों इ 60 बार नए नए फरमान जारी किया।
शिकायत करता चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आम सड़कों पर परेशान हो रही है और बड़े लोग काले धन को गुलाबी करने में जुटे हुए है। नेता और उद्योगपति कर रहे है और आम आम जनता इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगो ने नोट बंदी के लिए वित् मंत्री और आरबीआई गवर्नर को जिमेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग किया।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया की नोट बंदी के बाद सरकार और आरबीआई के रोज रोज नियम बदलने के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। 46 दिनों इ 60 बार नए नए फरमान जारी किया।
शिकायत करता चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आम सड़कों पर परेशान हो रही है और बड़े लोग काले धन को गुलाबी करने में जुटे हुए है। नेता और उद्योगपति कर रहे है और आम आम जनता इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगो ने नोट बंदी के लिए वित् मंत्री और आरबीआई गवर्नर को जिमेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग किया।
(Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
0 comments:
Post a Comment