• Top News

    23 December 2016

    BHU: कला के बिना इंसान रोबोट है: पीएम मोदी

    बनारस। कला जीवन का हिस्सा होनी चाहिए और इसे निरंतर पुरस्कृत भी होनी चाहिए, कला के बिना इन्सान रोबोट है’, ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के छठे दिन कला और संस्कृति के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहीं विज्ञान और तकनीक मानव को कला और संस्कृति से दूर कर देते हैं और इनका संवर्धन इस प्रकार हो जिसमें कुछ न कुछ जुड़ता रहे, ऐसा  प्रधानमंत्री ने सर्वविद्या की राजधानी में कला और संस्कृति के महाकुम्भ के अवसर पर कहीl उन्होंने ‘चाणक्य’ नाटक का धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में 1001वें मंचन के लिए इसके निर्देशक और जाने माने रंगकर्मी मनोज जोशी व पूरी टीम को धन्यवाद् दिया।

    कैंसर सेंटर’ की रखी आधारशिला
    बीएचयू में ‘शताब्दी सुपर स्पेशएलिटी काम्प्लेक्स’ तथा  ‘महामना पं० मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर’ की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि इस सेंटर की स्थापना से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार और झारखण्ड की जनता भी लाभान्वित होगीl कैंसर संस्थान हेतु 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने कुलपति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का आभार भी जताया।
    अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने युवाओं से कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की| नोटबंदी के मुद्दे पर संयम बरतने तथा सहयोग करने हेतु जनता का आभार भी जतायाl कार्यक्रम के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री ने ‘ठुमरी साम्राज्ञी’ पद्मविभूषण श्रीमती गिरिजा देवी का आशीर्वाद लियाl इसके साथ ही वे काशी के अन्य विभूतियों विशेषकर पंडित राजन-साजन मिश्र बंधुओं से भी मिले।

    इससे पहले प्रधानमंत्री ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कीl इस अवसर पर डॉ० महेश शर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ० महेंद्र नाथ पाण्डेय, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री,  अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, श्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी, माननीय कुलपति, बीएचयू भी मौजूद रहे।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)


    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: BHU: कला के बिना इंसान रोबोट है: पीएम मोदी Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top