• Top News

    1 December 2016

    31 मार्च तक JIO फ्री, मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया JIO का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर

    टेक समाचार: रिलायंस जिओ के MD मुकेश अंबानी पूरे 90 दिनों के बाद एक बार फिर लोगों के सामने आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन यूजर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने जिओ को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक उसके 50 मिलियन यानी 5 करोड़ यूजर्स हो चुके हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि नए यूजर्स को 31 मार्च तक वॉयस और इंटरनेट सर्विस फ्री दी जाएगी। पुराने कनेक्शन भी इस ऑफर पर माइग्रेट हो जाएंगे। मुकेश अंबानी ने इसे जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर बताया। कांफ्रेंस में इन बड़ी बातों का ऐलान किया…


    • जियो में भरोसे के लिए शुक्रिया।
    • जियो में मजबूत डाटा नेटवर्क है।
    • हमें अहम फीडबैक मिला है।
    • जियो के साथ रोज 6 लाख यूजर्स जुड़े।
    • 5 मिनट में सिम चालू हो जाता है।
    • सरकार और TRAI का शुक्रिया।
    • अन्य कंपनियों ने जियो को सहयोग नहीं किया।
    • बेहतर सर्विसेज देने के लिए जियो तैयार है।
    • औसत डाटा से 25 फीसदी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हुआ।
    • जियो के सिम की होम डिलीवरी भी शुरू होगी।
    • 31 दिसंबर तक डोर टू डोर सिम डिलीवरी की जाएगी।
    • 5 मिनट में E KYC से सिम चालू हो जाता है।
    • जियो में नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस शुरू की जाएगी।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)



    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 31 मार्च तक JIO फ्री, मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया JIO का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top