• Top News

    9 January 2017

    पाकिस्तानी मीडिया का शर्मनाक दावा, भारतीय सरकार पर लगाया एक्टर ओमपुरी के मर्डर का आरोप!

    देश-विदेश समाचार: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओमपुरी के निधन के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। उधर पाकिस्तानी मीडिया ने इस घटना की कवरेज में सारी सीमाएं लांघ दीं हैं। पाक मीडिया दावा कर रही है कि वेटरन एक्टर ओमपुरी की मौत के पीछे भारतीय सरकार का हाथ है। पाकिस्तानी चैनल्स ये दावा कर रहे हैं कि ओमपुरी की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि उनका क़त्ल किया गया है।
    कौन से पाकिस्तानी चैनल्स कर रहे हैं दावा:
    ओमपुरी की मौत के बाद ये शर्मनाक दावा करने वाले पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल का नाम ‘बोल’ टीवी है। बोल टीवी पर एक न्यूज शो के दौरान एंकर आमिर लियाकत ने दावा करते हुए ऐसी कई वजहें गिनाई हैं जिनके चलते कथित तौर पर ओमपुरी का कत्ल हुआ। ये चैनल सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका बल्कि इसने ओमपुरी की हत्या के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को शामिल बता दिया।

    आमिर लियाकत अपने शो ‘ऐसे नहीं चलेगा’ में दावा करते नजर आ रहे हैं कि मोदी के दाहिने हाथ अजीत डोभाल ने इस साजिश को अंजाम दिया है। इस न्यूज शो का वीडियो भी सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है। लियाकत का दावा है कि पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन और इस्लाम में ओम पुरी की रुचि की वजह से ही उनका कत्ल किया गया। आमिर लियाकत का दावा है कि मौत से एक हफ्ते पहले अजीत डोभाल ने ओम पुरी को अपने ऑफिस बुलाया।

    सोशल मीडिया पर हुआ वायरल:
    बता दें कि भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी चैनल्स के ये वीडियो वायरल हो गए हैं। लोग पाकिस्तानी मीडिया के इस झूठ की जमकर आलोचना कर रहे हैं। गौरतलब है कि 6 जनवरी को ओम पुरी अपने घर में मृत पाए गए थे। दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई संदिग्ध कारण तो नहीं। ओम पुरी के सिर पर चोट के निशान थे।
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पाकिस्तानी मीडिया का शर्मनाक दावा, भारतीय सरकार पर लगाया एक्टर ओमपुरी के मर्डर का आरोप! Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top