Offensive activities at delhi samajwadi party office.
एक तरफ तो सपा में बाप-बेटे यानि अखिलेश मुलायम के बीच कि बनावटी और दिखावटी जंग खत्म हो गई है, लेकिन पार्टी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा। समाजवादी पार्टी अपने समाजवाद का प्रचार-प्रसार कुछ अलग अंदाज में ही करने में लगी हुई है। अभी हाल ही में ऐसी खबर मिली कि उत्तर प्रदेश के दिल्ली रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में कुछ अश्लिल हरकतें चल रही हैं और सपा का यह कार्यालय अय्याशी का अड्डा बन चुका है।
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए लड़के लड़कियां – समाजवादी पार्टी के कार्यालय से कुछ युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में अय्याशी की खबरें लगातार सुनने को मिल रहीं थी। सपा के ही कार्यकर्ता अनिल आजाद ने जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी कार्यालय में एक लड़की के साथ कई लड़के दुष्कर्म करते हैं और ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। आपको बता दें कि सपा में पार्टी विरोधी कार्य बढ़ते जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, दिल्ली रोड पर जहां समाजवादी पार्टी का यह जिला कार्यालय स्थित है उसके बिल्कुल पास में ही एसएसवी डिग्री कॉलेज है। जहां के लड़के लड़कियां स्थानीय कार्यकर्ताओं कि मदद से कार्यालय में रंगरलिया मानते हैं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का हापुड़ स्थित यह कार्यालय अधिकतर समय बंद ही रहता है।
(Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)
0 comments:
Post a Comment