• Top News

    29 November 2016

    आरबीआई का नया पैगाम: अब निकालें 24,000 रूपये से ज्यादा पर इस ‘शर्त’ पर...

    नई दिल्ली समाचार: मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले के बाद से देखा गया है कि लोगों को पैसों को लेकर बहुत दिक्कतें आ रही हैं l और चूंकि अब महीना ख़त्म होने पर आ रहा है तो प्राइवेट सेक्टरों में सैलरी देने की तारीख भी आने वाली है लोगों की परेशानी को ध्यान में लेते हुए आरबीआई ने एक ऐसा एलान कर दिया है जिससे लोगों को राहत मिलेगीl खबर ये है कि आरबीआई ने अब इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए बैंकों से निकासी की सीमा बढ़ा दी।



    आरबीआई के ताजा फैसले के मुताबिक अब लोग हफ्ते में बैंकों से चेक के जरिए 24,000 रुपये से ज्यादा निकाल सकेंगे. हालांकि, 24,000 रुपये से अधिक की निकासी पर लोगों को 2000 और 500 के नोट मिलेंगे.

    जबसे नोटबंदी का फैसला लिया गया है तबसे लोग पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने में लगे हुए हैं आरबीआई ने इस बीच सोमवार को बैंकों में जमा कराए गए और बदले गए पुराने नोटों का आंकड़ा भी पेश किया जिसमें पाया गे कि 10 नवंबर से 27 नवंबर के बीच देशभर में लोगों ने 8 लाख 45 हजार करोड़ रुपये जमा कराए या पुराने नोट बदले.
    लेकिन ये सीमा जो बधाई गई है, इस पर आरबीआई ने लगायी है एक शर्त:
    निकासी पर शर्त: आरबीआई के ताजा फैसले के मुताबिक अब लोग हफ्ते में बैंकों से चेक के जरिए 24,000 रुपये से ज्यादा निकाल सकेंगे. लेकिन उससे पहले ये शर्त भी रखी गई है कि वही रकम निकासी की जा सकेगी जो 29 नवंबर के बाद खाते में जमा हुआ हो, यानी 29 नवंबर से पहले जमा रकम पर निकासी की छूट एप्लीकेबल नहीं होगी, क्योंकि बहुत से खातों की जांच चल रही है.
    ये भी कहा जा रहा है कि महीना खत्म होने वाला है और सैलरी की तारीख नजदीक आने वाली है, इस वजह से भी आरबीआई ने चेक से निकासी पर छूट दी है नोटबंदी के बाद से निकासी की सीमा एक हफ्ते में अधिकतम 24,000 निकालने की तय कर दी गई थी
    यहाँ समझें पूरा मामला: आरबीआई के इस एलान को ऐसे समझें- 29 नवम्बर को और उसके बाद अगर कोई बैंक अकाउंट होल्डर लीगल नोटों (2000, 500, 100, 50, 20, इत्यादि) में खुद के अकाउंट में कोई राशि जमा करता है, तो वह 24000 रुपये से उतनी ही अधिक राशि निकाल सकेगा

    लेकिन अगर अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में 1000-500 रूपये के पुराने नोट बैंक में जमा करा रहा है तो वो एक हफ्ते में 24,000 रूपये ही निकाल सकेगा

    आरबीआई ने क्यों किया ऐसा?
    आरबीआई के इस फैसले से लोगों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी लेकिन इसमें एक अच्छी बात ये है कि नए नोटों का सर्क्युलेशन जो अब तक नहीं हो पा रहा था, वो अब होना शुरू हो जायेगाl
    आरबीआई के अनुसार, चूंकि कैश निकालने पर अबी तक ज़रा बंदिशें थीं तो लोग नए नोटों को जमा नहीं कर रहे थे इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि इसके वजह से नए नोटों का बाजार में नॉर्मल सर्कुलेशन कायम नहीं हो पा रहा थाl इन सबी बातों को देखते हुए ही बैंक से पैसा निकालने की सीमा को बढाने का फैसला लिया गया है

    बाकी सभी पुराने नियमों का क्या?
    आपको बता दें कि बाकि पुराने नियमों में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है जो लोग बैंक में पुराने नोट जमा कर रहे हैं वह एक दिन में 10,000 रुपये और एक हफ्ते में 24,000 रुपये ही निकाल सकते हैं बाकी आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उसके एटीएम से आप एक दिन में 2500 रुपए और दूसरी बैंक के एटीएम से एक दिन में 2000 रुपए निकाल सकते हैं इन नियमों में कोई बदलाव नहीं आया है!
    (Aagaz India के इस समाचार को नीचे दिए गए लिंक की माध्यम से WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और पाइए ताज़ा खबरें)

    • Comment as Blogger
    • Comment as Facebook User

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: आरबीआई का नया पैगाम: अब निकालें 24,000 रूपये से ज्यादा पर इस ‘शर्त’ पर... Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top